आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा गढ़ बड़ांजी के तत्वाधान में क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्रामी सुखदेव पातर (हल्बा) की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया
आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा गढ़ बड़ांजी के तत्वाधान में आज क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्रामी सुखदेव पातर( हल्बा) की पुण्यतिथि के अवसर पर पालीग्राम बड़ांजी के सियान सजन युवाओं युवतियों के द्वारा उनके छायाचित्र पर फुल माला अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके जीवन के बारे में जाना सुखदेव पातर की पुण्यतिथि के साथ साथ हसदेव जंगल बचाने पेड़ो की कटाई अपने जल जंगल जमीन की सुरक्षा हेतु जन जागरूक किया।
कार्यक्रम में उपस्थित :- गढ़ अध्यक्ष श्री श्रीधर बाकड़ा श्री नरेन्द्र बाकड़ा श्री बुधसन मांझी श्री दिगपाल बाकड़ा श्री बुधसन बाकड़ा श्री निरंजन गागड़ा श्री विषम गागड़ा हुसेंद्र बाकड़ा चंद्रशेखर बाकड़ा धनसाय नाग भरतभूषण बाकड़ा फरशुराम बाकडा मुकेश मांझी टेमनाथ नाग जगत बाकड़ा चोलेश्वर बाकड़ा राजेश बाकड़ा डोलेश्वर नाग वासुदेव बाकड़ा प्रियांशु बाकड़ा दयमती बाकड़ा मीना सहनी सविता मांझी गुनमनी बाकड़ा माधुरी बाकड़ा रत्नावती गागड़ा जयमानी नाग डेसुधा बाकड़ा किरण बाकड़ा गोविंद बाकड़ा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment