जगदलपुर :- सिटी कोतवाली जगदलपुर में नये आपराधिक कानून के तहत प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जिला में प्रथम एफआईआर तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि प्रार्थिया श्रीमती रेशमा वर्मा नि0 अटल आवास कालीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेरूखान निवासी अटल आवास द्वारा आटो को अपने घर में रखने की बात पर से शेरूखान ने प्रार्थिया को तुम बोलने वाली कौन होती हो कहते हुये अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच किया और गाली देते हुये दरवाजा को टंगिया से काटकर नुकसान पहुंचाया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत अप0क्र0-284/2024 धारा 296,351(2),324(2) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
नए कानूनों के तहत सिटी कोतवाली में पहली एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला
Bastariya Adivasi Voice
0
Comments
Post a Comment