गुण्डाधुर भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण में टीबी चैंपियन ने भाग
लोहंडीगुड़ा - दिनाँक 21/12/2023 को गुण्डाधुर भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण में टीबी चैंपियन ने भाग जिसमे जिसमें 21 टीबी सर्वाइवर को टीबी चैंपियन का प्रशिक्षण दिया गया जिस से की वह समुदाय में रोल मॉडल के रूप में टीबी मरीजो का सहयोग कर सके *टीबी चैंपियन कौन बन सकता है -वह व्यक्ति जिस ने अपना टीबी का इलाज सफलता पूर्वक पूरा कर लिया व 18 वर्ष से अधिक आयु है जो समुदाय में अपनी बात रखने के लिए इक्छुक हो टीबी चैंपियन बन सकता है।
मुख्य रूप से प्रशिक्षण में डीटीओ श्री मान सीआर मैत्री सर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया जिसमें मुख्य रूप से
-टीबी क्या है
-टीबी चैंपियन की भूमिका
-टीबी से सम्बंधित मरीजो की देखरेख कैसे करे
-टीबी मुक्त भारत अभियान
-टीबी मुक्त पंचायत कैसे करे
-टीबी को लेकर समुदाय ,ब्लॉक,जिला ,राज्य स्तर पर बकालत कैसे करे
आदि विषय को लेकर विस्तृत बताया गया जिसमें पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित यादव ने टीबी चैंपियन के रोल व समुदाय को विभिन्न स्तर पर कैसे सहयोग करे बताया व पिरामल से गजेंद्र सेठिया जी ने टीबी मुक्त पंचयात को लेकर बात रखी व टीबी के लक्षण ,उपचार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में उपलव्ध है टीबी चैंपियन ने अपने अनुभवों को साझा किया कि कोई व्यक्ति यदि टीबी पॉज़िटिव आता है तो समय से प्रतिदिन दवाई खाये तो ठीक हो जाता है जिसमे पिरामल टीम व टीबी चैंपियन उपस्थित रहे।
Post a Comment