विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एक हजार पौधारोपण किया जाएगा देखिए कहा लगेंगे पोधे
जगदलपुर - सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के द्वारा संभाग के युवा युवतियों ने संभागीय स्तरीय 5 जून 2022 को विश्व आदिवासी से विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए बस्तर जिले के मुरिया सदन धरमपुरा जगदलपुर में समय 10:00 बजे संभागीय स्तरीय आयोजन रखने का निर्णय लिया है ।

इस आयोजन में आदिवासी समाज के सामाजिक भवनों में विलुप्त होते पौधे एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाना है वर्तमान में केवल मुरिया सदन धरमपुरा, कोया कुटमा भवन गीदम रोड़ परपा, धुरवा समाज भवन तेतरखूंटी एवं गोंडवाना भवन धरमपुरा में पौधा रोपण किया जाएगा अन्य भवनों में भी आगामी दिनों में किया जाएगा इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग के लगभग 1000 युवा युवती भाग लेंगे तथा समाज इस समारोह में उपस्थित होने के लिए पर्यावरण प्रेमियों को भी आमंत्रित करता है।इसकी जानकारी संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।


विनीत - सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग

Post a Comment

Previous Post Next Post