ग्राम करपावण्ड मे सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के लिए कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीणों ने सीखा अमचो CFR एप्प
ग्राम करपावण्ड मे सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के लिए कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीणों ने सीखा अमचो CFR एप्प


बकावंड - दिनांक 03 जून,2022 क़ो बकावण्ड ब्लाक के ग्राम करपावण्ड मे सर्व समाज के आयोजन मे ATREE संस्था द्वारा वनअधिकार क़ानून 2006 के तहत सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन पे प्राशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण मे प्रशिक्षु  के रूप मे सर्व समाज  के प्रतिनिधि और वन अधिकार समिति के लोग उपस्थित थे, कार्यशाला के दौरान Atree संस्था के समन्वयक संतु मौर्य, कमलेश कश्यप, रूपचंद नाग और अनुभव शोरी ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त करने के लिए ग्राम सभाओ की भूमिका और CR और CFR अधिकारो के लिए दावा करने के प्रत्येक चरणों  क़ो विस्तार पूर्वक समझाया , साथ ही गांव के वन और राजस्व नक्शो क़ो देखने के लिए बस्तर वेब GIS का प्रयोगात्मक उदाहरण पेश किये, ताकि ग्राम सभाओ क़ो दावा किये जा रहे वन और क्षेत्रफल क़ो समझने मे आसानी हो सीमा विवाद की परिस्थिति उत्पन्न न हो, बस्तर प्रसाशन और ATREE के सहयोग से निर्मित एप्प द्वारा गांव का सीमांकन के लिए अमचो CFR एप्प का उपयोगिता क़ो भी समझाया, कार्यशाला के दौरान भविष्य  मे जंगल  के सुरक्षात्मक उपयोग और प्रबंधन के उदेश्यों क़ो समझने और आजीविका क़ो मजबूत करने के लिए परिचर्चा भी की गयी। कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री गंगा राम नाग और बस्तर ब्लाक अध्यक्ष श्री मानसिंह कश्यप उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post