पर्यावरण दिवस मनाने हसदेव चलो जंगल को बचाओ हसदेव को बचाओ जीव जंतु को बचाओ संकल्प सम्मेलन
सरगुजा - 5 जून 2022 - ग्राम हरिहरपुर देश का फेफडा कहे जाने वाले जंगल को आज अदानी कंपनी फ़र्ज़ी ग्रामसभा प्रस्ताव के द्वारा वन अधिकार मान्यता क़ानून 2006 के प्रवधानो का उल्लंघन कर पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में हमारे ग्राम सभा के सारे अधिकार को दरकीनर कर के  हमारे जल,जंगल और ज़मीन उजाड़ने की साजिश रच रहा है । 

अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हम स्थानीय आदिवासी पिछले 10 साल से संघर्ष कर रहे हैं और आज तमाम संगठन के साथी राजनीतिक पार्टी हमारे हसदेव के जंगल और वन्य प्राणी जीव जंतु और पर्यावरण को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं आइए हम सब मिलकर इस पर्यावरण दिवस ग्राम हरिहरपुर में एकत्रित होकर एक महोत्सव के रूप में मनाए और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ों की रक्षा के लिए संकल्प करे । हरिहरपुर आओ, जंगल को बचाओ हसदेव को बचाओ ,जीव जंतु को बचाओ, यहां बसे बसाई गांव को बचाओ,और यहां अडानी के दलालों को भगाओ।

Post a Comment

Previous Post Next Post