आदिवासी गरीब किसान की बेटी राज्य स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने पर हल्बा समाज ने किया सम्मानित
अंतागढ़ - अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्णपाल राणा ने अवगत कराया कि आदिवासी हल्बा समाज की गरीब किसान परिवार से कुमारी नागेश्वरी नाग ग्राम पोड़गांव अंतागढ़ बारहवीं कक्षा में 500 में 471 अंक प्राप्त कर 94.20 प्रतिशत अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई। इस उपलब्धि पर हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा द्वारा उनके गृह ग्राम पोड़गांव अंतागढ़ जाकर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। 

श्री राणा ने बताया कि नागेश्वरी नाग के पिता श्री लल्ला राम नाग किसान है जो कानों से नहीं सुन पाते हैं। माता श्रीमती प्रमिला नाग है जो कि गृहणी के साथ अपने पति के साथ खेती करती है। ऐसे विषम परिस्थितियों में भी विज्ञान संकाय लेकर पढ़ी और पहली बार हल्बा समाज से राज्य स्तर पर प्रविण्य सुची में स्थान प्राप्त कि।

उच्च शिक्षा के लिए समाज की ओर से सहयोग प्रदान किया जायेगा कर्मचारी प्रकोष्ठ अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज की ओर से बहादुर देहारी संभाग अध्यक्ष, हेमंत वैद्य ब्लाक अध्यक्ष, सोभीराम देहारी ब्लाक अध्यक्ष, ने शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे कि पढ़ाई के लिए समाज की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

 समाज में बड़े कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा सम्मानित अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा अध्यक्ष शिव कुमार पात्र, महासचिव हीरालाल मांझी , नारायण नरवास और आडिटर किशोर कुमार धनेलिया ने कहा कि नागेश्वरी नाग हल्बा समाज की गौरव है समाज की महासभा में इसे हजारों सगा बिरादर गंगा के बीच में समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
स्थानीय विधायक अनुप नाग जी ने भी किया सम्मानित कृष्णपाल राणा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने अवगत कराया कि नागेश्वरी की इस सफलता पर गौरवान्वित होते हुए विधायक माननीय श्री अनुप नाग जी ने भी उनके घर आकर सम्मानित किया और 10000.00 सहयोग राशि देने की घोषणा किया। और आगे कि पढ़ाई के लिए भी सहयोग करने आश्वासन दिया। स्कूल खुलने पर पुनः स्कूल में सम्मानित किया जाएगा नागेश्वरी के गुरु श्रीमती हेमलता मांझी, हेमंत देहारी, भीम भुआर्य ने कहा कि नागेश्वरी नाग बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है स्कूल प्रबंधन की ओर से वृहद कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मानसू पूजारी, बिरेंद्र वैद्य, रूपेन्द्र मांझी, धर्मेंद्र बाकड़ा, हंसराज देहारी, लोकनाथ गागड़ा, जोहन लाल नाग, इन्द्र प्रसाद बघेल, देवेश सुर्यवंशी, भारती नाग एवं समस्त सगा बिरादर की ओर से प्रोत्साहित एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post