अखिल भारतीय हलबा समाज का वार्षिक अधिवेशन 5 जून 2022 को संपन्न होगा
बस्तर - अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा मुख्यालय बड़ेडोंगर के तत्वाधान में समाज का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 05.06.2022 दिन रविवार को जिला बस्तर के ग्राम माड़पाल में  सम्पन्न होने जा रहा है । 

श्री रूपेंद्र मांझी अध्यक्ष युवा प्रभाग जिला बस्तर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि इस वर्ष हल्बा समाज का वार्षिक अधिवेशन सिहावा - नगरी में आयोजन हुआ था पर खराब मौसम के चलते वो पूर्ण नहीं हो पाया था, इसलिये पुनः वार्षिक अधिवेशन का आयोजन जिला बस्तर ,सम्भाग बस्तर के सानिध्य में पाली ग्राम माड़पाल में आयोजित होने जा रहा है जिसके मुख्यातिथि होंगे आदरणीय श्री शिव कुमार पात्र जी (अध्यक्ष हल्बा समाज 18 गढ़ महाशभा) की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा, कार्यक्रम में छतीसगढ़ राज्य में निवासरत समस्त हल्बा समाज के लोग व ओडिशा राज्य के भी समाज जन उपस्थित होंगे । 

उपयुक्त कार्यक्रम में समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीतिक, महिला शसक्तीकरण व अन्य  मुद्दों पर चर्चा होना है  अध्यक्ष श्री शिव कुमार पात्र जी ने समाज के सभी वर्गों को इस अधिवेशन में शामिल होने के लिये निवेदन किया है । उपरोक्त जानकारी श्री रूपेंद्र मांझी प्रदेश मीडिया प्रभारी हल्बा समाज के द्वारा सादर प्रस्तुत है ।

अखिल भारतीय हलबा समाज का वार्षिक अधिवेशन 5 जून 2022 को संपन्न होगा
भवदीय  - रूपेंद्र मांझी

Post a Comment

Previous Post Next Post