नारायणपुर मढ़ोनार एवं होड़नार बीच सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 240 दिन से अधिक
नारायणपुर मढ़ोनार एवं होड़नार बीच सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 240 दिन से अधिक
नारायणपुर - जिला नारायणपुर तहसील छोटे डोंगार के अन्तर्गत मढ़ोनार एवं होड़नार बीच सड़क पर 12 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए, 240 वां दिन से अधिक हुआ है। ग्रामीण 02 सूत्रीय मांग को लेकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ लामबंध हूए है। आज तक शासन को कान में जूं तक नहीं रेंगती है। 

मढ़ोनार जन आंदोलन का मांग :-
 1. राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार में नवीन कैम्प खोलने का प्रस्तावित किया है उन्हें, रद्द करें । 
राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा छोटेडोंगर से तोयामेटा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य जारी है उन्हें रद्द करें। 

ग्रामीणों का आरोप है की मांग को पुरी करने बजय केन्द्र सरकार एवं रज्य सरकार ने बस्तर संभाग भारत का संविधान पांचवीं अनुसुचित एवं पेसा कानून, वन अधिकार अधनियम (मान्यता) कानून लागू को घोर उल्लघंन कर बस्तर संभाग में बी.एस.एफ. एवं सी.आर.पी.एफ., आई.टी.पी. कैम्पों स्थापित किया गया है।
राज्य व केन्द्र सरकार के प्रायोजित हिंसा कारण सरकार सैनिक जवनों ने बस्तर संभाग में 07 जिले में अलग-अलग जगह पर शहरी क्षेत्र एवं जंगली क्षेत्र में सरकार सैनिकों ने गस्त के नाम से बोले भाले आदिवासी जनता एवं एससी/एसटी गाँव में बसे जनता को फर्जी नक्सली मामले में फंसाकर जेल में भेजने एवं ड्रोन हमले व हवाई हमले फायरिंग करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगया गया है ग्रामीणों का आरोप है की हाल में ही दिनांक-05/09/2023को बस्तर संभाग में सुकमा के ताड़मेटला में दो आदिवासी युवा को फर्जी नक्सली मुठभेड़ में हत्या कर शव को पुलिस जवानों लकड़ी मे पेटो्ल डालकर शव को जलया गया।

मढ़ोनार जन आंदोलन समिति ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की घोर निंदा करते हुए, आदिवासी अधिकार बचाओ मंच-बेचा (बंग्लापारा (कड़ीयामेटा जन आंदोलन) एवं आमदई खदन खनन प्रभावित क्षेत्र मढ़ोनार जन आंदोलन ने अपील करते हुए देश के सभी आम जनता नौजवान, जनवादी, पत्रकारो बेरोजगारों, छात्र, छात्रोंओं, जनवादी को संघर्ष के लिए अपील किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post