ऑटो चालक बेलगाम हुए, ठोस कार्यवाही हो- सतीश वानखड़े
ऑटो चालक बेलगाम हुए, ठोस कार्यवाही हो- सतीश वानखड़े
जगदलपुर। अनुसूचित जनजाति संघटनो का अखिल भारतीय परिसंघ जिला बस्तर के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने प्रेस नोट जारी कर कहा नगर में ऑटो चालकों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इनके द्वारा यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालन किया जा रहा है।
इस ओर परिवहन व यातायात विभाग की नजर नहीं है। अधिकतर आटो चालक नगर में कही भी वाहन पार्क कर देते हैं। संजय बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में आटो चालक बीच सड़क पर सवारियां बिठाते देखा जा रहा है।
धिकतर आटो चालक बिना वैध परमिट लाइसेंस के वाहन चालन कर रहे हैं। इनके चलते अक्सर सड़क हादसे भी हो रहे हैं। यातायात पुलिस व परिवहन विभाग इन पर सख्त कार्रवाई करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post