गोंचा महापर्व में माऊजर गन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने जिला पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
जगदलपुर - सुनील कुमार नगर अध्यक्ष नत्थानी ने बताया कि,7 जुलाई को गोंचा महापर्व है जिसे बस्तर जिले में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। जो कि भगवान जगन्नाथ व देवी सुभद्रा और दाउ बलराम के रथ यात्रा का पर्व है। इस दिन तुपकी चलाकर इसे रीति रिवाज से बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
जिसमे माताए, बहने, बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी उपस्थित रहते हैं और बड़े ही हर्ष उल्लाश का माहौल होता है। जहाँ कुछ असामाजिक तत्व तुपकी की जगह माऊजर का इस्तेमाल करते हैं। किसी पर भी अपने मनोरंजन के लिए चला देते हैं जिससे चोट लगने से माहौल खराब होने का भय बना रहता है।
नगर अध्यक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक से अनुरोध करते हुए कहा कि गोंचा महापर्व तक सभी दुकानों में इसकी खरीदी बिक्री पर रोक लगाएं, जिससे देव तुल्य कार्य मे किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो और किसी को हानि ना पहुंचे। इस दौरान संतोष भदौरिया ,करन शर्मा, शुभम गुप्ता, भागीरथी प्रसाद मौर्य, सुनील नत्थानी उपस्थित रहे।
Post a Comment