रक्तदान दिवस के अवसर पर AISF/AIYF के नेतृत्व में रक्तदान शिविर - राजेश नाग
आपके रक्तदान से दूसरे के जीवन बच सकती हैं आप भी आगे आकर रक्तदान महादान करें। इससे बड़ा उपहार कुछ नहीं है।
आज 1 अक्टूबर को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है सुकमा जिला अतिसंवेदनशील क्षेत्र है यहां के जिला अस्पताल में काफी दूर और अंदरूनी क्षेत्रों से बीमार ही पीड़ित लोग आते हैं जब उन्हे ब्लड की समस्या होने पर बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ता है कई बार हम जरूरत मंदो के लिए नवजवान युवाओं से संपर्क कर आगे आकर रक्तदान के प्रेरित करते हैं। दिन हो रात रक्तदान एक मानवता का काम है
पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सुकमा पूर्व अध्यक्ष लक्खा कलमू और वर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र सोडी़ से संपर्क करने पर स्टूडेंट्स आगे आकर सभी ने प्रण लिया और कहा कि हम भी ब्लड डोनेट करेंगे और जिससे जरूरतमंदो के लिए ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके, सभी ने कहा रक्तदान करके हमें बहुत हि अच्छा लग रहा है।
गंगा करटाम,भीमा ओयाम,पवन मडकाम, कवासी मनीष,वंजामी भीमा,अजय कुमार, बालसिंह नाग, गंगा मरकाम,आसमान मरकाम, सुरेश कुरसम,अजय वंजाम,हडमा कोर्राम,जोगेन्द्र दिरदों,भारत बघेल,कुहराम रमेश, मांडवी जोगैया,कुहराम रमेश, करटम राजेश, महेश कुमार, कुंजाम गंगा, पोडियामी देवा, कमलेश सोडी़, राकेश कश्यप, गंगा वेट्टी ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस दौरान AISF को प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम AIYF के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग मौजूद रहे।
إرسال تعليق