भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पालेम मे बैठक हुआ सम्पन्न बारी बारिश मे भी लोग भीग भीग  कर कामरेड मनीष कुंजाम का भाषण सुनने के लिए डटे रहे

दिनांक 11 -10-2022  को ग्राम पंचायत पालेम मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आम सभा हुआ । जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व राज्य सचिव कामरेड मनीष कुंजाम की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर पार्टी के ब्लाक सचिव गंगा राम नाग, मंगडू राम कवासी, एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, उमेश मरकाम, एआईवायएफ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग, सरपंच हड़मा माड़वी, जनपद सदस्य हादा वेको, पार्टी के वरिष्ट हिड़मा राम, सोमारू, बामन राम, गांव का पटेल सहित समस्त कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित रहे है।
सभा के बीच हुआ झमाझम बारिश बारी बारिश मे भी लोग भीग भीग  कर कामरेड मनीष कुंजाम का भाषण सुनने के लिए  डटे  रहे, मनीष कुंजाम भी बारिश के बीच अपना वक्तव्य देते रहे है।

Post a Comment

أحدث أقدم