सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर
जगदलपुर:- सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मेसर्स गोपाल स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत चपका सहित सात गॉवो का जनसुनवाई दिनांक 12/ 04/21 दिन सोमवार को शासन - प्रशासन द्वारा नियमों को ताक में रखकर एक निजी कंपनी को फायदा के लिए किया गया है।
इस निजी कंपनी को देने को लेकर सर्व आदिवासी समाज घोर निंदा प्रस्ताव किया है , जबकि बस्तर संभाग पांचवी अनुसूचित क्षेत्र हैं जिसका शासन- प्रशासन के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है । ग्राम सभा के सहमति के बिना पर्यावरण जनसुनवाई व धारा 144 का उल्लंघन किए जाने को लेकर सर्व आदिवासी समाज हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया है ।
जिला प्रशासन द्वारा 12 अप्रैल को दुर्भाग्यपूर्ण समाज के कर्मचारियों को स्थानांतरण किए जाने पर सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित है। सर्व आदिवासी समाज ने हमेशा जल, जंगल और जमीन को बचाने के लेकर विरोध करता है । सामाजिक कार्यकर्ताओं को किसी के कहे अनुसार एफ आई आर किया गया है,यह दुर्भाग्य है ।
जबकि प्रशासन के लोग लोगों से जबरन दबाव डालकर फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर निजी कंपनी को जमीन दे रहे हैं , इस उल्लंघन में आने वाले दिनों में सर्व आदिवासी समाज बृहद रूप आंदोलन करने जा रही है जिसमें संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में शामिल पूर्णतः पांचवी अनुसूची व पैसा के नियम लागू करने को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन होगी ।
Post a Comment