कुकानार - सुकमा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकानार में बिना ग्राम सभा के अवैध रूप से जमीन अधिग्रहण करने को लेकर ग्रामीणों ने अप्पति करते हुए कलेक्टर से तत्काल रोक लगाने की मांग की गई थी ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अपर कलेक्टर सुकमा के द्वारा ग्राम पंचायत कुकानार के रोड किनारे वन विभाग के गोदाम के लिए 5 पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा तय कर रखा हुआ था किंतु ग्राम पंचायत कुकानार में रोड किनारे अवैध रूप से भूमि कब्जा कर दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
जिसकी जांच तहसीलदार छिंदगढ़ से कराया गया मंदिर निर्माण कार्य पर तहसीलदार ने तत्काल रोक लगाने के आदेश दिया साथ ही इस पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा के द्वारा जांच प्रतिवेदन मैं स्पष्ट लेख किया है कि प्रस्तुत आवेदन पत्र के परिपेक्ष में तहसीलदार छिंदगड़ से जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया ।
छिंदगड़ तहसीलदार का प्रतिवेदन
किंतु शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रोक लगाने के बाद भी दुर्ग मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिस पर ग्राम पंचायत कुकानार के ग्रामीणों में काफी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल जिस पर ग्रामवासियों ने चेतावनी देते हुए कहां है कि जह आज महामारी से लोग मर रहे है हॉस्पिटल की जरूरत है तो लोग अवैध रूप से जमीन अधिग्रहण मंदिर निर्माण कर रहे है अगर इसी प्रकार से हमारी भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा किया जाएगा तो ग्रामीण रोड पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Post a Comment